नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मकान मालिक ने चोरी के शक में एक महिला किराएदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दायर कर लिया है. पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.


मामले में मृतक महिला के भाई मुकेश जिंदल का कहना है कि उसे घटना के बारे में मकान मालिक ने शनिवार सुबह में बताया. मुकेश ने कहा, ''मकान मालिक ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन ने घर में चोरी की है जिसके बाद हमने उसकी पिटाई की है.''


मुकेश जिंदल ने बताया, ''जब हम घर पहुंचे तो मेरी बहन काफी सीरियस थी.'' उन्होंने मकान मालिक सतीश पाहवा और उसके बेटे पंकज पाहवा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. मुकेश ने बताया, ''मकान मालिक ने उसकी बहन पर 2.5 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है. ये झूठ है. मकान मालिक ने खुद मेरी बहन से 60 हजार छीन लिए, जो उसने जमा किए थे.''


कर्नाटक: उपचुनाव की घोषणा के बाद टूटा कांग्रेस-JDS गठबंधन, कुमारस्वामी बोले- सभी 15 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव


ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी, कल 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, ट्रम्प भी रहेंगे मौजूद


एनआरसी पर बोले अमित शाह- सरकार का मकसद अल्पसंख्यकों को परेशान करना नही