नई दिल्ली : पांच दिन पहले एक 'शेयर कैब' की सवारी करने वाला 29 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया था. जो अब गुड़गांव में एक मंदिर के बाहर मिला है. पुलिस और परिवार के लोग उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के साथ ही अन्य सबूतों को भी इकट्ठा किया जाएगा.


वोहरा ने 27 जून को रात करीब 10 बजे गुड़गांव से कैब लिया


पुलिस ने बताया कि गुड़गांव के एक कंपनी में काम करने वाले वरूण वोहरा ने 27 जून को रात करीब 10 बजे गुड़गांव से कैब लिया. वह द्वारका में पोचनपुर कॉलोनी के निकट पहुंचा तो वाहन में बैठे हुये व्यक्तियों ने उसको अपने कब्जे में ले लिया.


पुलिस ने गुड़गांव, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद मांगी


वोहरा की खबर नहीं मिलने पर उसका पता लगाने में दिल्ली पुलिस ने गुड़गांव, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद मांगी. उसका फोन नहीं लगने पर उत्तम नगर में उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस से संपर्क किया और उत्तम नगर थाना में अपहरण का एक मामला दर्ज कराया गया.


वह गुड़गांव में शीतला माता मंदिर के बाहर से घर लौटा


हालांकि उसने आज खुद ही अपने परिजनों को फोन किया कि वह गुड़गांव में शीतला माता मंदिर के बाहर है और घर लौट रहा है. उसके एटीएम कार्ड से हजारों रूपये भी बदमाशों ने निकलवा लिए. अब पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है. पीड़ित की मदद से स्केच आदि बनाए जा रहे हैं.