नई दिल्ली: दिल्ली रेलवे पुलिस ने अब्दुल हकीम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर पांच लाख रुपये की बीमा की रकम और चौथी शादी करने के लिए बेहद शातिराना तरीक़े से पत्नी को मौत के घाट उतारने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक 6 जुलाई को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में एक महिला की लाश मिली थी. लाश पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला की महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है.
चलती ट्रैन में की थी पत्नी की हत्या
लाश मिलने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि महिला की डेड बॉडी को ट्रैन में कैसे रखा गया होगा? सवाल ये भी था कि क्या महिला की हत्या ट्रेन में ही की गई. अभी पुलिस मामले की जांच मे जुटी ही हुई थी कि तभी 23 अगस्त को एक शख्स पुलिस के पास पहुंचा और अपनी पत्नी की तस्वीर दिखाकर उसकी गुमशुदगी की बात कही. पुलिस ने तस्वीर देखकर उसकी पहचान उस महिला से की जिसकी लाश पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन से मिली थी.
अब्दुल हकीम ने भी लाश देखकर उसकी पहचान अपनी पत्नी मेसर के तौर पर की. पुलिस ने जब अब्दुल हकीम से पूछताछ की तो वो अपने बयान बार-बार बदल रहा था. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अब्दुल हकीम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 6 जुलाई को उसी ने मुरादाबाद से आते वक़्त ट्रेन की बोगी में मौका पाकर उस वक़्त अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी जब बोगी में आसपास कोई और नहीं था.
अब्दुल हकीम ने बताया कि पहले दो बार उसका तलाक हो चुका है. मेसर उसकी तीसरी पत्नी थी जिसे वो तलाक देकर चौथी शादी करना चाहता था. साथ ही बीमे की रकम के लालच में उसने इस हत्या को अंजाम दिया.
CCTV बचने के लिए उतरा था विवेक विहार
पुलिस के मुताबिक अब्दुल हकीम बेहद शातिर है. उससे पता था की अगर वो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरेगा तो CCTV कैमरे में क़ैद हो जाएगा और पुलिस को पता चल सकता है कि उस दिन वो भी इसी ट्रेन में सवार था. अब्दुल को पता था कि विवेक विहार रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, इसलिए ही वो हत्या करने के बाद इस स्टेशन पर उतर गया.
मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड। 24-8-2018- पाकिस्तान और अमेरिका आमने-सामने