नई दिल्ली : सीआईएसएफ के 28 वर्षीय एक उप निरीक्षक (एसआई) ने खुदकुशी कर ली. दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से उसने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की कालकाजी मेट्रो स्टेशन की है.


पत्नी की हत्या कर शव को रखा था फ्रिज में, अब जिंदगी भर रहेगा जेल में

भगत सिंह ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में खुद को गोली मार ली

उप निरीक्षक भगत सिंह ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में खुद को गोली मार ली. वह आगरा के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि सिंह पाली प्रभारी थे. वह कमरे से चिल्ला रहे थे कि वह खुद को मार डालेंगे और जब स्टेशन के कर्मचारी ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की तब उन्होंने खुद को गोली मार ली.

मप्र : मनचलों पर सख्त CM शिवराज, छेड़छाड़ रोकने को कड़े कानून की तैयारी

हालांकि, अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है

हालांकि, अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है और उनके परिवार ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि किसने उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

सपा में झगड़े से ‘परेशान’ CM अखिलेश के 9 साल के ‘प्रशंसक’ ने जहर खाया