नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. सुरक्षा के तमाम दावों के बीच एक महिला मेट्रो की बोगी में कुल्हाड़ी ले जाने में सफल हो गई. यही नहीं उसी कुल्हाड़ी से उसने एक अन्य महिला यात्री पर हमला करने का खौफनाक प्रयास भी किया.
सीआईएसएफ पर लापरवाही का आरोप लगा है
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा करने वाले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पर लापरवाही का आरोप लगा है. महिला को कुल्हाड़ी ले जाने की अनुमति देने के लिए ड्यूटी में कथित लापरवाही बरतने वाले जवान को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जांच का आदेश दिया है.
Pics : घर पर 2000 के नोट छाप रहा था यह 'डॉक्टर', पकड़ा गया तो हुआ और बड़ा खुलासा
यह घटना कल शाम सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन पर घटी
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह घटना कल शाम सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन पर घटी. 65 वर्षीय महिला ने कोच के भीतर एक अन्य महिला यात्री पर कुल्हाड़ी चलाने का प्रयास किया. इस महिला के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी.
स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में कुल्हाड़ी होने का पता चला
जब इस महिला ने हौज खास मेट्रो स्टेशन में प्रवेश किया तो सीआईएसएफ के जवान द्वारा एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान उसके बैग में कुल्हाड़ी होने का पता चला. हालांकि, उस जवान ने कुल्हाड़ी छोटी होने के कारण उसे ले जाने की अनुमति दे दी.
गुजरात : चायवाला निकला 'काला' कारोबारी, नए नोटों सहित करोड़ो हुए बरामद
कुल्हाड़ी किसी को लग जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था
उस महिला ने कहा था कि वह एक गरीब श्रमिक है और इस तरह की वस्तुओं का इस्तेमाल छोटे-मोटे कामों में करती है. जबकि, इस तरह के सामानों को ले जाने की इजाजत नहीं है. इस घटना के बाद यात्री भी डरे हुए हैं क्योंकि, यदि कुल्हाड़ी किसी को लग जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.