नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे में एक हैरान करने वाली वारदात कैद हुई है. जिसमें दिल्ली के सुभाष नगर में रहने वाले एक कारोबारी की कार में दो लोगों ने आग लगा दी. शक है कि रोडरेज के केस में कार को आग लगा दी गई.


क्या है पूरा मामला





दरअसल दिल्ली के सुभाष नगर में रहने वाले कारोबारी संजीव कुमार के घर के सामने सफेद रंग की फॉर्चूनर कार खड़ी थी. तभी एक सफेद रंग की शेवर्ले क्रूज कार आकर रुकी और उसमें से चेहरा ढंके दो लोग उतरे और फॉर्चूनर की तरफ बढ़े. एक आदमी के हाथ में बोतल थी, जिसमें शायद पेट्रोल था. उस शख्स ने गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क दी और दूसरे शख्स ने माचिस से आग लगा दी. इस घटना को अंजाम देते ही दोनों शख्स भाग निकले. यह घटना बुधवार की रात करीब एक बजे की है. हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया. कार जलने से तो बच गया लेकिन परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित है.




रोडरेज की घटना का नतीजा!



इस घटना के बाद घरवालों ने पुलिस में शिकायत कर दी है. दो लोग जिस कार से आए थे, उसका नंबर भी पता चल गया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में एक और खुलासा हुआ है. कारोबारी संजीव के मुताबिक बुधवार की रात जब वो कहीं से आ रहे थे तो ओवर टेक को लेकर उनकी बहस किसी कार वाले से हुई थी. इस घटना के बाद उन्होंने कार अपने घर के आगे पार्क कर दी थी. इसी के कुछ घंटों बाद उनकी कार में आग लगा दी गई. अब सवाल ये कि क्या उस रोडरेज वाली घटना का नतीजा है कार में आग लगाना या मामला कुछ और है. इस सवाल का जवाब अब पुलिस को खोजना निकालना है.