नई दिल्ली : ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. इनमें से एक नाबालिग बताया जा रहा है. मेट्रो स्टेशन के सामने पेशाब करने से मना करने पर इन दोनों ने ई-रिक्शा चालक रवींद्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. पुलिस को सीसीटीवी फूटेज से इनका सुराग मिला था. इसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई थी.


यह भी पढ़ें : पुराने भोपाल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद, CM चौहान ने चेताया


हैरान करनेवाली वारदात जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर हुई थी


पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. यह हैरान करनेवाली वारदात जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर हुई थी. पेशाब करने पर आपत्ति जताने पर 32 साल के एक ई-रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या हुई थी. दोपहर के समय मृतक ई-रिक्शा चालक रवींद्र ने दो लोगों को मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने से रोका था.



पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी


जिसके बाद आरोपियों ने उसे गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी. रात करीब आठ बजे आरोपी 15 से 20 लोगों के साथ वापस आए और उन्होंने रवींद्र को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. रवींद्र को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.


यह भी पढ़ें : अगर इनको कहीं देखा है तो तुरंत बताईए पुलिस को, ये हैं यूपी के 'मोस्ट वांटेड' 


शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू का भी बयान सामने आया था


इस मामले में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू का भी बयान सामने आया था. वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर लिखा है, 'इस मामले में मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है और उनसे आरोपियों के खिलाफ कड़े से कड़ा फैसला लेने के लिए कहा है.' नायडू पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भी गए थे. उन्होंने परिवार को सहायता राशि भी दी थी.