नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पांच शातिर ठगों के एक गैंग को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है. ये गैंग पहले कुरियर करने वाले लड़कों के बैग चोरी करता था उसके बाद बैग में जो चेक मिलते थे उन पर नाम बदल कर फेक एकाउंट के जरिए पैसे निकाल लेता था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद के पुलिस ने इस गैंग को धर दबोचा.
दरअसल साउथ ईस्ट जिले में पुलिस को शिकायत मिली कि जब कुरियर डिलीवरी करने वाला लड़का किसी डिलीवरी को देने गया तो उसके बैग को किसी ने चोरी कर लिया. इतना ही नहीं शिकायत में ये भी बताया गया कि उस बैग में कई लोगों के चेक भी थे जिनको कैश भी कर लिया गया है. ये सिर्फ एक शिकायत नहीं थी पुलिस को ऐसी शिकायतें अक्सर मिल रही थी, इन्हीं शिकायतों के आधार पर ओखला थाने के एसएचओ संदीप घई ने जांच करना शुरु किया तो पुलिस को पता चला कि जिन बैंक खातों में चेक की रकम गई है वो खाते फर्जी है.
पुलिस को जांच के दौरान ये भी पता चला कि चेक दिल्ली और आसपास के राज्यों के अलग अलग बैंकों में जमा करवाए गए है. पुलिस ने उन खातों की जांच शुरू की और उसी जांच के बाद पुलिस ने पांच शातिर ठगों को गिरफ्तार किया जिनमें दो महिलाएं भी है.
साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी चिन्मय बिसवाल की मानें तो इस गैंग के मास्टरमाइंड मोहम्मद मुनीर और कालीचरण हैं जोकि अभी तक फरार है. मोहम्मद मुनीर का काम गैंग में उन लड़कों को शामिल करने का था जो कुरियर बॉय से बैग चुराते थे, इसके अलावा कालीचरण अलग अलग जगहों पर अलग अलग नाम से बैंक एकाउंट खुलवाता था. पुलिस की मानें तो चेक से नाम को मिटाने के लिए ये लोग एक खास केमिकल का इस्तेमाल करते थे फिर उस चेक पर उस एकाउंट होल्डर का नाम लिख देते थे जो इन्होंने फर्जी तरीके से खुलवाए थे. ये नाम इनके गैंग के एक सदस्य का ही होता था और चेक को फर्जी एकाउंट में जमा कर दिया जाता था.
एकाउंट में पैसा आने के बाद ये लोग पैसों का बटवारा कर लेते थे. पुलिस के मुताबिक ये गैंग अब तक लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुका है. अब पुलिस इस गैंग के मास्टरमाइंड मोहम्मद मुनीर और कालीचरण की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि उन दोनों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली और एनसीआर के कई और केस खुलने में मदद मिलेगी.