दिल्ली पुलिस: 40 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरिया का रहने वाला शख्स गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट में शामिल नाइजीरिया के एक शख्स को पुलिस ने 40 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 40 लाख रुपये की कोकीन बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने नाइजीरिया के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल, 10 जनवरी को नारकोटिक्स स्क्वायड के कॉन्स्टेबल अशोक कुमार को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि साउथ दिल्ली इलाके में एक नाइजीरियन शख्स ड्रग्स की सप्लाई करने वाला है.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शाम करीब 5:00 बजे चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास एक ट्रैप लगाया और नाइजीरिया के रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 500 ग्राम कोकीन मिली जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 40 लाख रुपए की है.
गिरफ्तार किए गए ड्रग सप्लायर का नाम लोकी फेरोसिन ओवनावा है जो कि मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यह शख्स दिल्ली में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था. अब पुलिस इससे यह पता करने में जुटी है कि आखिरकार इसके पास इतनी ड्रग्स कहां से आई और यह किसे सप्लाई करता था.