दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय बदमाश को किया गिरफ्तार, 2 दर्जन लूट और स्नेचिंग की घटनाओं में है नामजद
दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश को सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पश्चिम बंगाल से दिल्ली आकर लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम रियाजुद्दीन उर्फ नूर है. नूर पश्चिम बंगाल से दिल्ली आकर वारदातों को अंजाम देता था और फिर वापस पश्चिम बंगाल भाग जाता है.
इतना ही नहीं रियाजुद्दीन लूट और स्नेचिंग के अलावा सीलमपुर इलाके के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का भी काम करता था. एक सूचना के बाद बदमाश को सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक रियाजुद्दीन के बारे में एक सूचना मिली थी जिसके बाद ट्रैप लगाकर रविवार सुबह उसे सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को इसके पास से दो पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक रियाजुद्दीन पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली के गांधीनगर इलाके में ही रहता था. साल 2018 में इसका परिवार वापस पश्चिम बंगाल चला गया था लेकिन ये सीलमपुर इलाके के बदमाशों के गैंग से संपर्क में था और फिर लूट और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा.