दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद, 26 पिस्टल और 26 मैगज़ीन के साथ 2 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक सभी पिस्टल बेहद सॉफिस्टिकेटेड हैं और इन्हें दिल्ली में बदमाशों को करीब 25 हजार रुपये में बेचा जाता था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियारों का जखीरा बरामद कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के नाम राजबहादुर और जितेंद्र हैं और दोनों मध्यप्रदेश के खरगौन से हथियारों को लेकर यहां दिल्ली में बदमाशों को सप्लाई करते थे.
एक सूचना के बाद ट्रैप लगाकर स्पेशल सेल ने इन दोनों को दिल्ली के गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद जब इनकी बोलेरो गाड़ी को रोका तो एक बार तो पुलिस भी धोखा खा गयी.
पूरी गाड़ी की चेकिंग के बाद पुलिस को लगा कि इन्फॉर्मेशन गलत हो सकती है. लेकिन जब आखिरी में घी के डब्बों को खोलकर देखा तो उसके अंदर इन हथियारों को छुपाया गया था. पुलिस के मुताबिक सभी पिस्टल बेहद सॉफिस्टिकेटेड हैं और इन्हें दिल्ली में बदमाशों को करीब 25 हजार रुपये में बेचा जाता था.
दिल्ली में अपराध अपने चरम पर है. लूट, स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में देखा गया है कि स्नैचर्स जरूरत पढ़ने पर गोली चलाने से भी गुरेज नहीं कर रहे. सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह दिल्ली में बदमाशों को आसानी से मिल रहे ये हथियार ही हैं.
यही वजह है कि पुलिस बिहार के मुंगेर और मध्यप्रदेश के खरगौन से आ रहीं इन पिस्टल्स को रोकने की कोशिश में जुटी है.