नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वेलकम इलाके में शूटआउट के दौरान शनिवार रात 2 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. दोनों ही गैंगस्टर पुलिस कस्टडी में मौजूद एक बदमाश की हत्या करने की फिराक में थे. गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर के नाम शाह फैज़ल और दानिश हैं.
दरअसल स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी की एक गिरोह के 4 सदस्य दिल्ली के वेलकम पुलिस स्टेशन की कस्टडी में मौजूद बदमाश फरमान उर्फ नन्ने की हत्या करने की फिराक में हैं.
स्पेशल सेल ने तुरंत जाल बिछा कर जब बदमाशों को घेरा तो शाह फैज़ल और दानिश ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल की टीम ने भी फायर किया. इस शूट आउट के दौरान शाह फैज़ल और दानिश को तो स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन 2 बदमाश भागने में कामयाब हो गए.
इन लोगों का प्लान था कि फरमान उर्फ नन्ने को जब पुलिस जीटीबी अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए ले जाए तभी उसकी हत्या कर दी जाए. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इन दोनों के साथियों की तलाश में जुट गई है. फरमान उर्फ नन्ने सरोज नाम की एक महिला की हत्या के आरोप में वेलकम पुलिस की कस्टडी में है.