दिल्ली पुलिस ने हथियारों के बड़े तस्कर को किया गिरफ्तार, एमपी से लाकर बेचता था NCR में
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियारों के एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 40 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 20 मैगजीन और 1 कार्बाइन बरामद हुई है.
![दिल्ली पुलिस ने हथियारों के बड़े तस्कर को किया गिरफ्तार, एमपी से लाकर बेचता था NCR में delhi police arrest weapon smuggler दिल्ली पुलिस ने हथियारों के बड़े तस्कर को किया गिरफ्तार, एमपी से लाकर बेचता था NCR में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/24165759/delhi-crime.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियारों के एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसका नाम इरशाद खान है. क्राइम ब्रांच ने इसके पास से 40 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 20 मैगजीन और 1 कार्बाइन बरामद की है. ये हथियार दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई होने थे.
दरअसल दिल्ली में बढ़ रही स्ट्रीट क्राइम की वारदातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच छानबीन में लगी थी. दिल्ली में हो रही हर वारदात में बदमाश पिस्तौल का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन ये पिस्टल आ कहां से रही हैं. क्राइम ब्रांच की एक टीम इसी स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए काम कर रही थी.
टीम को जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई की जा रही है. क्राइम ब्रांच की टीम को एक सुचना मिली कि हथियारों का एक तस्कर मध्यप्रदेश से दिल्ली आने वाला है जिसके पास बड़ी संख्या में हथियार हैं.
इसी सुचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और सोमवार देर रात एक आई 10 कार को दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रुकने के लिए कहा. कार सवार बदमाश ने कार नहीं रोकी, पुलिस की टीम ने पीछा किया और काफी दूर तक पीछा करने के बाद जब गाड़ी को रोका गया और तलाशी ली गई तो पुलिस को उसमें काफी संख्या में हथियार मिले. हथियार CNG सिलेंडर के अंदर छिपा कर रखे गए थे.
पुलिस ने गाड़ी चला रहे इरशाद खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हथियारों की खेप वो मध्यप्रदेश से लेकर आया था और उसे ये हथियार दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करने थे.
इतना ही नहीं जांच में पता चला कि ये हथियार मध्यप्रदेश के जंगलों में बनाए जाते है, जिनको इरशाद खान 10 से 15 हज़ार रुपये में खरीदता है और दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को 35 से 40 हज़ार में बेच देता है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक इरशाद अब तक 100 से ज्यादा हथियारों की सप्लाई दिल्ली एनसीआर में कर चुका है. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम अब ये पता करने में जुटी हैं कि हथियारों की इतनी बड़ी खेप इरशाद को किसने दी और दिल्ली एनसीआर के वो कौन से बदमाश है जिन्हें ये हथियार सप्लाई किए जाने थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)