Delhi Crime: लकी जैकेट पहनकर करता था स्नैचिंग, उसी जैकेट के चक्कर में चढ़ गया पुलिस के हत्थे
Chain Snatcher: पुलिस ने स्नैचर फ़राज़ के पास से 8 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है. वो एक ही जैकेट पहनकर वारदातों को अंजाम देता था. उसे लगता था कि ये जैकेट उसके लिए लकी है.
![Delhi Crime: लकी जैकेट पहनकर करता था स्नैचिंग, उसी जैकेट के चक्कर में चढ़ गया पुलिस के हत्थे Delhi Police arrested chain snatcher, got caught by police due to same jacket ANN Delhi Crime: लकी जैकेट पहनकर करता था स्नैचिंग, उसी जैकेट के चक्कर में चढ़ गया पुलिस के हत्थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/0a3785d938242c29763a55eae986376b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Snatcher Arrested: नार्थ दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है जो एक खास जैकेट पहनकर ही स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक, उस शातिर स्नैचर को लगता था कि वो जैकेट उसके लिए लकी है लेकिन इसी लकी जैकेट ने उसे पहुंचा दिया सलाखों के पीछे. फराज नाम के इस स्नैचर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने 8 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने स्नैचिंग की कई वारदतों को सुलझाने का दावा भी किया है.
नार्थ दिल्ली के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि लगातार मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें हो रही थी. पहली वारदात 2 जनवरी को हुई और दूसरी वारदात 4 जनवरी को हुई. दोनों ही मामलों की जांच जब पुलिस ने शुरू की तो CCTV के जरिए पता चला कि इन वारदातों को अंजाम देने वाला एक ही शख्स है जिसने हरे रंग की जैकेट पहनी है. इतना ही नहीं पुलिस को ये भी पता चला कि ये वारदातें सुबह के समय में ही हुई है. इसी जानकारी को आधार बनाकर पुलिस ने इस स्नैचर की तलाश शुरू की और पूरे इलाके में ट्रैप लगाया. स्नैचर की तस्वीर पूरे जिले में सभी पुलिसकर्मियों को भेज दी गई और आखिरकार पुलिस ने इस शातिर स्नैचर फ़राज़ को गिरफ्तार कर ही लिया.
पुलिस ने स्नैचर फ़राज़ के पास से 8 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की है. पूछताछ में फ़राज़ ने पुलिस को बताया कि वो एक ही जैकेट पहनकर वारदातों को अंजाम देता था. उसे लगता था कि ये जैकेट उसके लिए लकी है.
ये भी पढ़ें-
Omicron After Effects: ओमिक्रोन होने के बाद इन अंगों पर पड़ रहा है बुरा असर, ताजा स्टडी में सामने आई ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)