CISF Constable Fraud Case: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कांस्टेबल और दो अन्य को पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 32 लाख रुपये मूल्य की 20 रुपये के नोटों की गड्डी लूट ली. पुसिस ने लूट के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में शामिल मुख्य आरोपी के साथ-साथ दो अन्य अभी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सीआईएसएफ (CISF) के सिपाही की ड्यूटी पूर्वी दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर थी. पीड़ित सूर्य प्रताप सिंह, पुराने और कटे-फटे नोटों को बदलने का कारोबार करने वाले पीडी गुप्ता एंड सन्स की कंपनी में काम करते हैं. ये कंपनी दिल्ली के कच्चा बाग, चांदनी चौक इलाके में है.


वर्दी पहने चार लोगों ने रोका
सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे सूर्य प्रताप सिंह पार्सल लेने गोखले मार्केट थाना सब्जी मंडी गए थे. वह वहां से नोटों से भरे पांच बैग को लेकर ई-रिक्शा से लौट रहे थे. सूर्य प्रताप सिंह को यह रकम मध्य प्रदेश के इंदौर से एक कूरियर से मिली थी. भारत पेट्रोलियम के पास पहुंचने पर पुलिस की वर्दी पहने चार लोगों ने उन्हें रोक लिया था. पुलिस की वर्दी पहने लोगों ने सूर्य प्रताप सिंह से नोटों से भरे बैग के बारे में पूछताछ की और जीएसटी बिल की प्रति दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिखाया.


थाने ले जाने के बहाने गाड़ी में बैठाया
आरोपियों ने उनके पांचों बैग लेकर अपनी मारुति कार में रख लिए और उन्हें रोहिणी थाना ले जाने के बहाने बैठा लिया. रास्ते में उन्हें गोपालपुर के पास रिंग रोड ले जाया गया, जहां उसे कार से नीचे गिरा दिया गया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस ने छानबीन के बाद सिपाही समेत तीन को दबोच लिया है, लेकिन पुलिस ने अभी उनके नाम की जानकारी नहीं दी है.


ये भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टर ने आठ साल के मासूम की जान से किया खिलवाड़, इंजेक्शन लगाते ही बच्चे के मुंह से निकला झाग और फिर...