नई दिल्ली: विकासपुरी थाना की पुलिस टीम ने एक "यंग कपल" को गिरफ्तार किया है, जो वेस्ट दिल्ली में झपटमारी और छीना झपटी के कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. यह दोनों "सोनी-मोनी" गैंग के नाम से फेमस है. जो राह चलती महिलाओं से उनका पर्स और मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि इनके पास से पुलिस को 10 लेडीज पर्स, 5 मोबाइल, चोरी की मोटर साइकिल और स्कूटी सहित 7000 रुपये भी बरामद हुए हैं.


लेडी श्रीराम कॉलेज के बाहर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश इकबाल गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार, पंकज सिंह नाम के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक जब उनकी पत्नी ई-रिक्शा से मार्केट जा रही थी, तो उसी समय एक लड़का और लड़की काली रंग की बाइक पर आए और उसकी पत्नी के पास रखा हुआ पर्स उड़ाकर फरार हो गए. उस पर्स में सैमसंग मोबाइल, 5000 कैश और कुछ आईडी कार्ड रखे हुए थे. यह घटना विकासपुरी के आदर्श पब्लिक स्कूल के पास हुई थी.


इसके बाद पुलिस ने विकासपुरी थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. छानबीन के लिए एसीपी राजेंद्र भाटिया की देख-रेख और एसएचओ महेंद्र दहिया की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर इस जोड़े को गिरफ्तार कर लिया.


कमलेश तिवारी हत्याकांड: वक्त पर मिलती सुरक्षा तो बच सकती थी जान? एटीएस ने किया था आगाह


पुलिस को शक है कि यह और भी किसी तरह के मामलों में शामिल हो सकते हैं जिसके बारे में उनसे विकासपुरी थाने में पूछताछ की जा रही है. पता चला कि ये दोनों बाइक या स्कूटी से सड़क पर निकलते हैं और पलक झपकते ही लेडीज पर्स या मोबाइल झपटकर फरार हो जाते हैं. इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है.