नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में दो दिन पहले हुए 52 लाख की डकैती के मामले को सुलझाने का दावा किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, दो आरोपी अभी भी फरार हैं. इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फूटेज मिली थी जिससे वह आरोपियों तक पहुंच सकी.
आरोपियों के नाम विक्रम सिंह, नरेश व मुकेश त्रिवेदी हैं
आरोपियों के नाम विक्रम सिंह, नरेश व मुकेश त्रिवेदी हैं. इनका मास्टर माईंड प्रॉपर्टी डीलर सतीश है. पुलिस ने इन तीनों से लगभग 42 लाख रुपया बरमाद कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि डकैती साजिश प्रॉपर्टी डीलर ने रची थी. इस मामले में एक नकली पुलिस बनने वाले की भी तलाश की जा रही है.
52 लाख रूपये टोकन मनी के रूप में लेकर बुलवाया था
आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर सतीश ने एक डीलिंग के लिए पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को अपने ऑफिस में 52 लाख रूपये टोकन मनी के रूप में लेकर बुलवाया था. इधर अपने साथियों को चुपचाप इन्फॉर्म कर दिया था.
उनमें से एक अपने आपको पुलिस वाला बता रहा था
जैसे ही वह टोकन मनी लेकर आया, तीन युवक ऑफिस में आ गए. उनमें से एक अपने आपको पुलिस वाला बता रहा था. उसने कहा कि जो करेंसी लाये हो वह नकली है. वह उस करेंसी की जाँच करने लगा और दूसरे ने पिस्टल निकाल ली. वे कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.