नई दिल्ली: साउथ दिल्ली में गुलेल गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. पुलिस को इस गैंग की वारदातों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. लेकिन गैंग के सदस्यों को पकड़ने में पुलिस का हर दाव खाली जा रहा था. गुलेल गैंग लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था और पुलिस इस गैंग को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी. दरअसल इस गैंग की मोड्स ऑपरेंडी ये है कि ये गैंग घात लगाकर उन गाड़ियों को निशाना बनाते हैं, जिसमें कुछ सामान रखा हो, गैंग के सदस्य गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से समान को निकाल कर रफ़ू चक्कर हो जाते हैं, शीशा तोड़ने के लिए ये गैंग गुलेल का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इस गैंग को गुलेल गैंग कहा जाता है. ये शातिर बदमाश उन गाड़ियों को टारगेट करते हैं जो या तो पार्किंग में खड़ी होती हैं या सड़क किनारे.


दरअसल 4 जून को पुलिस को सूचना मिली कि पीवीआर साकेत के पास एक महिला ने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी की थी. गाड़ी में उसका लैपटॉप और कुछ ज्वैलरी थे, जब महिला अपना काम खत्म करके वापस गाड़ी की तरफ आई तब उसने देखा कि उसकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखा सामान गायब है. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की और पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया.



सीसीटीवी की मदद से पुलिस को एक अपाचे बाइक का नंबर मिला. इसी नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नीरज और अरबाज नाम के दो बदमाशों को धर दबोचा. जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और बताया की साउथ दिल्ली में गाड़ी के शीशे तोड़कर वारदातों को वही दोनों लोग अंजाम दे रहे थे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया की उनके साथ सतीश नाम का एक शख्स भी शामिल है, जो गाड़ियों से चोरी किया गया सामान खरीदता है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने दिल्ली के कई इलाकों में कई वारदातों में हाथ होने की बात को कुबूल की है.


पुलिस के मुताबिक अरबाज़ का काम था, उस गाड़ी को आईडेंटिफाई करना, जिसके अंदर कुछ सामान है और सामान को लेकर भाग जाना, जबकि नीरज का काम था गाड़ी के शीशे को तोड़ना. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों चोरी किए गए सामान को सतीश को बेच देते थे. अब पुलिस ये पता करने में जुटी है कि आखिरकार साउथ दिल्ली में उन्होंने कितनी और ऐसी ही वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इनके पास से तीन लैपटॉप, एक आईफोन और वो ज्वैलरी भी बरामद कर ली है, जो उन्होंने महिला की कार का शीशा तोड़कर चोरी की थी.


ये भी पढ़ें:


पीएम मोदी ने कहा- न कोई हमारी सीमा में घुसा, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है 


सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछे कई तीखे सवाल