नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो घरों से कीमती सामान उड़ा ले जाते थे. पुलिस के हत्थे चढ़ने वाला यह गिरोह आधी रात में सेंधमारी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


गिरोह के आतंक ने उड़ा दी थी पुलिस की नींद


इस गिरोह को पकड़ने के बाद पुलिस ने लगभग एक दर्जन मामलों का खुलासा किया. इसके साथ ही गिरोह के पास से पुलिस ने लगभग 30 लाख के गहने और अन्य सामान बरामद किए हैं. इस गिरोह ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में वारदात को अंजाम देकर दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी.


यह भी पढ़ें: तिहाड़ के लिए रवाना हुआ शहाबुद्दीन, गुप्त तरीके से सिवान जेल से निकाला गया


लूटेरों के पास से बरामद हुई बुद्ध की 100 साल पुरानी मूर्ति


सेंधमारी गिरोह के तीन सदस्य जावेद, कालिम और नाजिम को पुलिस ने धर दबोचा है. इनके पास से कुछ दुर्लभ चीजें भी बरामद हुई हैं. जिसमें 100 साल पुरानी बुद्ध की छोटी मूर्ति के अलावा साईं बाबा और काली माता की मूर्ति शामिल है. गिरोह के पास से दो बड़ी एलईडी टीवी, लैपटॉप और 17 महंगी घड़ियां बरामद हुई हैं. अंदाजे के मुताबिक बरामद हुए सामान की कीमत बाजारमें लगभग 30 लाख रुपये से ज्यादा होंगी. सबसे खास बात यह कि इस गिरोह का मुखिया जावेद पहले भी डकैती के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.




यह भी पढ़ें: संदिग्ध अवस्था में 14वीं मंजिल से गिरी महिला, मौत के बाद 'अधिकारी' पति फरार


दिन में रेकी और रात में लूट का काम करते थे बदमाश


पूछताछ में बदमाशों से पुलिस को पता चला की यह गिरोह दिन के उजाले में पॉश इलाकों में रेकी का काम करते थे. बदमाश बड़ी-बड़ी कोठियों के गार्ड को अपनी बातों में फंसाकर अंदर घुस जाते थे. अंदर घुसने के बाद यह पूरी जानकारी इकठ्ठा कर लेते और फिर रात के अंधेरे में उस घर पर हमला कर चोरी के वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह के बदमाश रात में किराए का ऑटो लेकर चोरी करने के लिए निकलते थे. इनकी कोशिश रहती थी कि उन घरों को निशाना बनाया जाए जहां गार्ड तैनात ना हो.


यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : थाने में घुसकर लड़की को मारा चाकू, भतीजी के प्रेम संबंध से था नाराज


गिरोह के सरगना की एक हीं बल्कि कई हैं गर्लफ्रेंड


इस गिरोह का सरगना जावेद मूलत: बिहार का रहने वाला है और एय्याश जिंदगी जीने का शौकीन है. आरोपी जावेद की एक नहीं बल्कि कई गर्लफ्रेंड हैं. लूट और सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के बाद इकठ्ठा किए गए पैसे को अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों पर खर्च करता था.


यह भी पढ़ें: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: नवजात बच्चे को ट्रेन में अनजान शख्स को देकर गायब हो गई महिला


गिरोह की गिरफ्तारी के बाद हुए कई खुलासे


गिरोह की गिरफ्तारी से ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर और अमर कालोनी थाना इलाके के लगभग 10 मामलों का खुलासा हुआ है. इनकी गिरफ्तारी से फ़िलहाल पुलिस ने राहत की साँस ली है. क्योंकि इस ग्रुप के कुछ साथी पहले से तिहाड़ में बन्द हैं. गिरफ्तारी से पूरा ग्रूप ही तिहाड़ पहुँच चुका है.