हुस्न का जाल बिछा कमा रहे थे पैसे, गिरोह में शामिल था दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल
नई दिल्ली : वो हसीना पहले फ़ोन करती है, फ़ोन पर मीठी-मीठी बातें करती है, और वो आपको अपने हुस्न के जाल में फंसा लेती है. उसके बाद होती है मुलाकात, इस मुलाकात में सामने वाला समझ भी नहीं पता कि वो एक साजिश का शिकार होने वाला है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो अमीर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उन्हें लूट लेते थे.
एक दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल और 3 लड़कियां शामिल हैं
पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल और 3 लड़कियां शामिल हैं. दरअसल पवन नाम के एक बिजनेसमैन ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत की कि एक गिरोह ने उसे हनी ट्रैप में फंसा कर 15 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं. इसी शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने जाँच शुरू की.
सावधान ! बिना 'वेरिफिकेशन' के रखा था नौकर, लूटपाट की और महिला को मार डाला
एक ऐसी हकीकत जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जायें
इसके बाद सामने आई एक ऐसी हकीकत जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जायें. पुलिस ने हनी ट्रैप के इस मामले की जांच करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया. जब इनसे पूछताछ हुई तो एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई. दरअसल इस गैंग का मास्टरमाइंड निकला दिल्ली पुलिस का प्रदीप नाम का कांस्टेबल.
पहले उन लोगों को फ़ोन करती थी जो उनके जानकार होते थे
इसने अपने साथ एक लोकल पत्रकार को भी शामिल किया हुआ था. इसके अलावा गैंग में 3 लड़कियां भी शामिल थी. गैंग में शामिल लड़की पहले उन लोगों को फ़ोन करती थी जो उनके जानकार होते थे. उन्हें पता होता था कि उस जानकार के पास पैसा है. फ़ोन पर मीठी मीठी बातें कर वो उन्हें मिलने के लिए बुलाती थी.
चाय ने ले ली जान, चायपत्ती की जगह डाला कीटनाशक, 2 की मौत
शिकार उस लड़की से मिलने फ्लैट पर जाता था, तभी वहां रेड हो जाती
जैसे ही शिकार उस लड़की से मिलने फ्लैट पर जाता था, तभी वहां रेड हो जाती थी. रेड में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल प्रदीप और उसका दोस्त पत्रकार और बाकि गैंग के मेंबर शामिल होते थे. फ्लैट पर आया शख्स डर जाता था और फिर ये लोग उससे पैसों की मांग करते थे. पवन को भी इन्होंने ऐसे ही फंसाया था. उससे 25 लाख़ की मांग की थी, 15 लाख पवन दे चुका था.
इससे पहले भी कई और लोगों को अपना शिकार बना चुका है गैंग
लेकिन, ये गैंग उससे बाकि बचे 10 लाख मांग रहा था. परेशान हो कर पवन ने क्राइम ब्रांच को शिकायत कर दी. जाँच में पुलिस को पता चला है कि ये गैंग इससे पहले भी कई और लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इतना ही नहीं पुलिस ने इन लोगों के पास से वो रकम भी बरामद कर ली है जो इन्होंने पवन से ली थी.
Pics : 'पकौड़ी' वाले के गोदाम में झोलों में मिला पैसा, नए नोटों के साथ सोने के बिस्कुट भी
नोटबंदी के बाद इन्होंने नोट चेंज करवा लिए थे
पवन ने इस गैंग को पुराने नोट दिए थे, लेकिन नोटबंदी के बाद इन्होंने नोट चेंज करवा लिए थे. अब पुलिस ये पता करने में जुटी है वो और कौन लोग थे जिन्हें ये गैंग अपना शिकार बना चुका है. सूत्रों का कहना है कि ऐसे मामलों में शिकायतकर्ता खुलकर सामने नहीं आता है. इसलिए पुलिस को काफी दिक्कत होती है.