नई दिल्ली: शैलजा द्विवेदी मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की जांच पूरी हो गई है. पुलिस का कहना है कि हमने 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है, जल्द ही सच सामने आएगा. पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया, ''आरोपी मेजर निखिल हांडा के दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. हम हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और शैलजा का छाता ढूंढ रहे हैं. हमें जो चाकू मिला था हत्या के लिए इस्तेमाल नहीं हुआ.''


डीसीपी विजय कुमार ने कहा, ''आरोपी मेजर निखिल हांडा ने वारदात के दिन भी वही कपड़े पहने थे जो गिरफ्तारी के वक्त पहने थे. निखिल हांडा के कपड़ों पर खून नहीं लगा था. निखिल हांडा हमें लगातार गलत जानकारी दे रहा है.''





डीसीपी विजय कुमार ने बताया, ''वारदात के बाद निखिल हांडा ने एक लड़की से बात की थी और उसे बताया था कि मर्डर कर दिया है. मर्डर करने के बाद निखिल हांडा ने अपने छोटे भाई से भी संपर्क किया था. उसे बताया कि एक्सीडेंट हो गया है. वारदात के बाद ये आगरा या मेरठ भागने की फिराक में था.''


बता दें कि आगरा और बरेली दोनों जगह सेना की छावनी है. पुलिस ने अपनी पहले की जांच में बताया था कि कार के टायर साफ करवाने के लिए निखिल हांडा मेरठ गया था. मेरठ जाने वक्त की एक सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को निखिल हांडा का सुराग मिला था.


फेसबुक पर झूठ बोलकर की थी शैलजा से दोस्ती
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साल 2015 मेजर निखिल हांडा की शैलजा से दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी. तब तक निखिल हांडा को ये नहीं पता था की शैलजा आर्मी में मेजर की पत्नी है. निखिल हांडा ने फेक आईडी से शैलजा से दोस्ती की थी और निखिल ने बताया था कि वह एक बिजनेसमैन है. उसने छह महीने बाद शैलजा को सच्चाई बताई. शैलजा ने भी निखिल से झूठ बोला था, उसने कहा था कि उसका पति एसबीआई में काम करता है.


दो और लड़कियों से चैट करता था निखिल
पूछताछ के दौरान निखिल ने बताया कि उसके दो फेसबुक अकाउंट हैं. एक असली जिसमें आर्मी ऑफिसर लिखा गया है जबकि एक फर्जी अकाउंट है जिसमें दिल्ली का बड़ा बिजनेसमैन बताया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक निखिल की 2 और लड़कियों से दोस्ती थी जिनसे वो लगातार चैट करता रहता था.


क्या है पूरा मामला?
शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन से 400 मीटर दूर एक महिला की खून से लथपथ लाश मिली थी. लेकिन मामला एक्सीडेंट का नहीं था क्योंकि गले पर कट का निशान था. शाम होते होते पता चला कि मरने वाली महिला मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी हैं. पुलिस के सामने शैलजा के पति अमित द्विवेदी ने मेजर निखिल हांडा पर शक जाहिर किया. पुलिस ने मेरठ से निखिल हांडा को गिरफ्तार कर लिया.