एक्सप्लोरर
Advertisement
TikTok सेलिब्रिटी मोहित मोर की हत्या के मामले में 2 शूटर गिरफ्तार, 1 साल पहले हुई थी हत्या
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिन दो शूटरों को गिरफ्तार किया है, वो कपिल सांगवान गैंग के सदस्य हैं. इनमें से एक की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1.2 लाख रुपये का ईनाम रखा था.
दिल्ली पुलिस ने टिकटॉक सेलिब्रिटी और जिम ट्रेनर मोहित मोर की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल सेल ने मंगलवार 12 मई को आरोपी रोहित डागर और विकास को गिरफ्तार किया. मोहित मोर की 2019 में दिल्ली के नजफगढ़ में बंदूकधारी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक विकास की गिरफ्तारी पर ईनाम भी घोषित किया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी स्पेशल सेल, संजीव यादव ने बताया कि पुलिस को पहले भी कई मामलों में दोनों शूटरों की तलाथ थी. इन दोनों पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हत्या और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं.
स्पेशल सेल ने साथ ही बताया कि दोनों आरोपी कपिल सांगवान गैंग के सदस्य हैं. पुलिस ने इस पूरी गैंग पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) के तहत मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने विकास पर 1.2 लाख रुपये का ईनाम भी रखा था.
जीरकपुर से हुई गिरफ्तारी
डीसीपी यादव के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम को जीरकपुर में दो लोगों के छुपे होने की खबर मिली थी. स्पेशल सेल की टीम को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया. दोनों के पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं.
नजफगढ़ के एक जिम में ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले मोहित के टिकटॉक पर लाखों में फॉलोअर्स थे. मोहित मोर की 21 मई 2019 को नजफगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हुई जांच के दौरान पुलिस ने 17 साल के एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें
गुरुग्राम के इस गांव ने तोड़ा कोरोना रिलीफ फंड में दान देने का रिकॉर्ड, सरकार ने सराहा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement