दिल्ली के रोहिणी में डाकघर के गार्ड की हत्या, फरवरी में होने वाले थे रिटायर
दिल्ली के रोहिणी इलाके में पोस्टऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुशील कुमार नाम के इस गार्ड की रिटायरमेंट फरवरी में होनी थी.
नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में पोस्टऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुशील कुमार नाम के इस गार्ड की रिटायरमेंट फरवरी में होनी थी. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
रोहिणी के सेक्टर सात में सुबह सात बजे डाक लेकर गाड़ी पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि गार्ड की हत्या हो चुकी है. उसने पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरु कर दी.
शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि गार्ड के हाथ पैर बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और किसी भारी चीज से सिर पर वार कर के हत्या की गई थी. इतना ही नहीं पोस्टऑफिस में सामान भी बिखरा हुआ था. पुलिस को लग रहा है कि लूट के इरादे से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.
पुलिस इलाके के तमाम सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. कत्ल के इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि डाकघर से कितने की लूट हुई है.