नई दिल्ली: प्रीत विहार पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो शादी के लिए लड़की दिखाने के बहाने लोगों को लूट लेते थे. ऐसा ही एक मामला पुलिस के सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने इस गिरोह को धर दबोचा.


त्रिनगर के रहने वाले एक दंपत्ति ने अपने बेटे की शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया था. उनके पास एक कॉल आई और लड़की दिखाने के लिए लक्ष्मी नगर बुलाया गया जहां पर दो लोग उनसे मिले और खुद को लड़की का मां-बाप बताया.


उनके साथ दो और लोग भी थे. दंपत्ति ने लड़की दिखाने को कहा तो उन्होंने चाय के बाद दिखाने को कहा. चाय में कोई नशीली चीज मिली थी. चाय पीने से दंपत्ति बेहोश हो गया. अस्पताल में उन्हें होश आया और फिर उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दी.


पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना राहुल गुप्ता नाम का शख्स है जो शबाना, राजेंद्र और रवि के साथ मिल कर वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि ये लोग अच्छे कपड़े पहनते थे और हवाई जहाज से यात्रा करते थे. पुलिस ने 4 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.


इन खबरों को भी पढ़ें-


वसूली करते पकड़ा गया भाजपा विधायक का चचेरा भाई, पुलिस ने भेजा जेल
कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, पार्टी ने माकपा पर लगाया आरोप
इलाहाबाद: दलित छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लगातार बदल रहा था शहर
यूपी: बोर्ड परीक्षा का पेपर सॉल्व करा रहे थे नकल माफिया, रंगे हाथ हुए गिरफ्तार
गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक हुआ गिरफ्तार दूसरा फरार
इलाहाबाद: दो दलित भाइयों की हत्या, घर के बाहर ही पीट पीट कर मार डाला गया