Delhi Crime: दिल्ली में म्यांमार की रिफ्यूजी महिला से गैंगरेप, चार लोगों पर बंधक बनाकर मारपीट का भी आरोप
Delhi Gang Rape: पीड़िता का दावा है कि 22 फरवरी को चार लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने से पहले उसे बेहोश कर दिया गया था और एक ऑटो में उसका अपहरण कर लिया गया था.
Delhi Rape Case : कालिंदी कुंज थाना इलाके में म्यांमार की एक महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. लेकिन पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. महिला का आरोप है कि एक ऑटो चालक ने उसे कपड़ा सुंघा कर बेहोश किया और फिर उसे उसके डेढ़ साल के बच्चे समेत किडनैप कर लिया. फिर उसे अज्ञात कमरे में ले गया, जहां 4 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना 22 फरवरी की बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 21 साल है. वो अपने पति और बच्चे के साथ विकासपुरी इलाके में किराए पर रहती है. यहां वो लगभग 2 महीने से रह रही है. 22 फरवरी को वो कंचन कुंज, कालिंदी कुंज गई थी. पीड़िता रजिस्टर्ड रिफ्यूजी है, जो रोहिंग्या मूल की है. महिला का आरोप है कि रात को लगभग 9-9:30 बजे जब वो लौट रही थी, तो उसका पति लघुशंका के लिए गया. महिला अपनी बच्ची के साथ मेट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 1 के पास खड़ी थी. अचानक एक ऑटो चालक उसके पास आया और उसके मुंह पर कपड़ा सूंघा कर उसे बच्ची समेत किडनैप कर ले गया.
होश आया तो चार युवकों ने मेरे साथ मारपीट कर रेप किया
कुछ देर बाद जब वो पूरी तरह होश में आई तो उसने खुद को एक कमरे में बंद पाया. उस कमरे में चार युवक थे. जहां इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और एक- एक कर सबने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. अगले दिन 23 फरवरी की रात को उन लोगों ने महिला को एक कार में बैठाकर अनजान जगह पर छोड़ दिया. बकौल पीड़िता वहां उसे दो सिख मिले, जो उसे अपने घर ले गए और खाना खिलाया. यहां महिला ने सिख की पत्नी को अपना यूएन कार्ड दिखाया, जिसके बाद वे उसे अपनी गाड़ी से घर के पास छोड़कर चले गए.
इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज
इसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कालिंदी कुंज थाने में 26 फरवरी को आईपीसी की धारा 365, 368, 376 डी, 323 और 506 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली गई है, लेकिन कथित ऑटो आदि उसमें नज़र नहीं आया है. इसके अलावा जहां महिला रहती है, वहां से भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: लाखों की कार में आकर सड़क पर रखे गमले किए चोरी, जी-20 बैठक के लिए रखे गए थे फूल- वीडियो वायरल