नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई है. दिल्ली के सरिता विहार थाने में विदेशी महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला सूडान की रहने वाली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आश्चर्य यह है कि इस शर्मनाक वारदात को पार्क में अंजाम दिया गया है.


यह भी पढ़ें : लाइक घोटाला : यूपी एसटीएफ ने कहा- सनी लियोनी से भी हो सकती है पूछताछ


सोमवार को शाम को वो जसोला इलाके के एक पार्क में बैठी थी

महिला ने कल सरिता विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार को शाम को वो जसोला इलाके के एक पार्क में बैठी थी. इस दौरान वहां एक अंजान बाइकर पहुंचा और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.


अपराध की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें