तेज रफ्तार 'स्कोडा' में चल रही थी 'बर्थ-डे पार्टी', कांस्टेबल ने रोका तो चढ़ा दी कार
नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज(साऊथ) थाना इलाके के मसूदपुर के पास पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस स्कोडा कार को भी बरामद कर लिया है जिसमे वारदात की रात चारों सवार थे. पुलिस वालों ने बस यही किया था कि चलती कार में हो रही पार्टी को रोका था.
ममता का क्रूर चेहरा, नेशनल खिलाड़ी को उसी की मां ने किया आग के हवाले
नवजोत के नाम पर है जिसे उसने लगभग चार दिन पहले खरीदी थी
गाड़ी नवजोत के नाम पर है जिसे उसने लगभग चार दिन पहले खरीदी थी. पुलिस की गिरफ्त में आए बिगड़ैल ग्रेजुएट युवकों के नाम विशाल शर्मा, नवजोत सहरावत, अनीश लोहिया और यतिन नारंग है. चारों की उम्र 22 से 24 साल के बिच है. ये सभी महिपालपुर, छतरपुर, सैदुलाबाद के रहने वाले हैं.
आरुषि हत्याकांड : हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले का इंतजार
स्कोडा गाड़ी में दोस्त अनीश की बर्थ डे पार्टी इंजॉय कर रहे थे
पूछताछ में पुलिस को पता चला की सोमवार रात ये सभी स्कोडा गाड़ी में दोस्त अनीश की बर्थ डे पार्टी इंजॉय कर रहे थे. रात लगभग 11 बजे इनकी तेज रफ़्तार गाड़ी बेरिकेड से टकराई. युवकों ने जाँच के लिए स्कोडा कार रुकवाने पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल मोहम्मद आलम पर हमला कर दिया.
मुंबई : सीसीटीवी में कैद मर्डर मिस्ट्री ! स्टेशन के बाहर सूटकेस में मिला मासूम का शव
कार सवार युवक हाथापाई कर कार सहित भागने में कामयाब हो गए
पास में मौजूद आलम के दूसरे कांस्टेबल साथी वहां पहुंचे तो कार सवार युवक हाथापाई कर कार सहित भागने में कामयाब हो गए. आलम के बाएं घुटने में गम्भीर चोट आयी. उसे इलाज के लिए नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और आज चारों को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली: गेम पार्लर की आड़ में ऑनलाइन कसीनो का भंडाभोड़, 5 गिरफ्तार