नई दिल्ली : एक बार फिर दिल्ली की बहादुर बेटी ने बदमाशों से डटकर मुकाबला किया है. यही नहीं एक शातिर स्नैचर को पुलिस के हवाले भी कर दिया. पुलिस ने बहादुर बेटी को सर्टिफिकेट और पांच हजार रुपए का पारितोषिक भी दिया है.


पछता नहीं रहा 'सीरियल' रेपिस्ट, गिरफ्तारी से बचने को करता था 'टोटके'


लड़की ने दो बाइकसवार से डटकर मुकाबला कर पुलिस के हवाले कर दिया

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक करीब 22 साल की लड़की ने दो बाइकसवार से डटकर मुकाबला कर पुलिस के हवाले कर दिया. वारदात तब हुई जब लड़की अपने घर से कॉलेज जा रही थी. उसी दौरान बाइकसवार दो बदमाश मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे.


लड़की ने हिम्मत दिखाई और फिर दोनों बदमाशों को काबू कर लिया


लेकिन, लड़की ने हिम्मत दिखाई और फिर दोनों बदमाशों को काबू कर लिया. दिल्ली की बहादूर बेटी दूसरी लड़कियों से अपील कर रही है कि वो बदमाशों से डरे नहीं बल्कि उसका मुकाबला करें. तभी पुलिस भी उसका साथ देगी.


साइको 'रेपिस्ट' की सनसनीखेज वीडियो फुटेज, हैरन करने वाली हकीकत


अपने घर से जनकपुरी कॉलेज जाने के लिए निकली ही थी


दरअसल, ये लड़की रविवार सुबह सात बजे अपने कोंडली इलाके में अपने घर से जनकपुरी कॉलेज जाने के लिए निकली ही थी. तभी बाइकसवार दो बदमाश इससे कल्याणपुरी के पास उसका मोबाइल स्नैच करने की कोशिश की लेकिन लड़की ने अपना मोबाइल छिनने नहीं दिया.


इलाके के लोग इक्कठा हो गए और एक बदमाश को पकड़ लिया


इस छीना झपटी में बदमाश बाइक से गिर गए. बदमाश के गिरते ही इलाके के लोग इक्कठा हो गए और एक बदमाश को पकड़ लिया. इसी दौरान एक बदमाश वहां से फरार हो गया. फिर तुरंत इसने पुलिस को 100 नंबर पर फोन किया. पुलिस भी तुरंत वहां पहुंच गई.


डॉक्टर हत्याकांड : पुलिस को मिला अहम सुराग, CCTV में पिस्टल लेकर जाता दिखा 'हत्यारा'


बदमाश स्नैचिंग और रॉबरी के पांच वारदातों में शामिल हैं


पुलिस के मुताबिक बदमाश से पुछताछ में पता चला कि बदमाश स्नैचिंग और रॉबरी के पांच वारदातों में शामिल हैं. पुलिस ने बदमाश की पूछताछ के बाद उसके दूसरे नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया. जिसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया.