नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में घर के अंदर पलंग से मिली लेबर ठेकेदार की लाश के मामले में पुलिस ने एक राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सलमान है और वो पीड़ित समीर मलिक के पास ही काम करता था. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात घर में दोनों साथ ही शराब पी रहे थे. उसी दौरान दोनों का पैसों को लेकर झगड़ा हो गया और फिर चाकू और ईट से सलमान ने समीर की हत्या कर दी और लाश को बेड में छुपाकर फरार हो गया.
कमरे पर लगे ताले और निकलते खून से मकान मालिक को हुआ शक
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम उन्हें कॉल मिली थी कि बुराड़ी इलाके में एक कमरे में बेड के अंदर लाश पड़ी हुई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में खून फैला हुआ था. और समीर की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस को मौके से खून से सना चाकू और ईट भी बरामद हुई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि समीर के साथ पिछले 3 महीने से सलमान नाम का राजमिस्त्री रहता था. लेकिन सलमान फरार था. पुलिस ने तुरंत 2 टीमें बनाकर सलमान की तलाश शुरु की और उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कबूल किया अपना गुनाह, पिछले 2 महीनों से समीर ने नहीं दी थी लेबर की तनख्वाह, इसी के चलते हुए था झगड़ा
पुलिस के मुताबिक सलमान ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि समीर ने पिछले दो महीनों से लेबर के लिए उसे पैसा नही दिया था. समीर के ऊपर सलमान का काफी बकाया हो गया था. शुक्रवार रात घर में दोनों शराब पी रहे थे. तभी इनका झगड़ा हो गया और गुस्से में सलमान ने समीर मलिक की चाकू और ईट से हत्या कर दी और फिर लाश को बेड में डालकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:
पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए केंद्र बनाएगा नई संस्था, SC ने प्रस्ताव पर जताया संतोष
CM उद्धव के 'गांजा खेत' वाले बयान पर कंगना का पलटवार, कहा- तुच्छ आदमी, आनी चाहिए शर्म