एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: 11 मौतों के पीछे तंत्रमंत्र का एंगल, घर से बरामद रजिस्टर में लिखा- ‘मोक्ष की प्राप्ति होगी’
दिल्ली के बुराड़ी में मारे गए परिवार में 17 जून को सगाई का भी कार्यक्रम हुआ था, जिसमें रिश्तेदार शामिल भी हुए थे. सगाई तक या उसके बाद तक कोई भी विवाद की बात सामने नहीं आई. सगाई की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें परिवार के सदस्य डांस करते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बुराड़ी इलाके के एक घर से मिले 11 शवों ने पूरे देश को हैरानी में डाल दिया है. इस 11 मौतों के पीछे अब अंधविश्वास का एंगल सामने आया है. घर से एक रजिस्टर बरामद किया गया है. इस रजिस्टर में लिखा है कि स्टूल का इस्तेमाल करेंगे, आंखें बंद करेंगे और हांथ बांध लेंगे तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी. फिलहाल इन सभी शवों का पोस्टमार्टम हो रहा है और उसी के बाद साफ होगा कि मौत की असली वजह क्या है.
अंधविश्वास की तरफ मुड़ी मिस्ट्री
कल बुराड़ी से बरामद एक ही परिवार के ग्यारह शवों के हाथ पैर बंधे थे और मुंह पर भी पट्टी बंधी थी. पहले तो इसे सामूहिक सुसाइड कहा जा रहा था, लेकिन पुलिस को घर के अंदर से एक रजिस्टर हाथ लगा, जिसने मौत की मिस्ट्री की दिशा अंधविश्वास की तरफ मोड़ दी.
रजिस्टर में क्या लिखा है?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर से बरामद रजिस्टर में मोक्ष प्राप्ति का रास्ता बताया गया है. रजिस्टर में लिखा है, ‘’अगर आप स्टूल का इस्तेमाल करेंगे, आंखें बंद करेंगे और हाथ बांध लेंगे तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी.’’ बता दें कि घर से बरामद शवों के भी हाथ बंधे थे. शवों के आंखों पर भी पट्टी बंधी थी. पुलिस अब धार्मिक एंगल से भी मामले की जांच में जुटी हुई है.
सब काफी सुलझे लोग थे, किसी पर शक नहीं- मृतक की बेटी
इन ग्यारह लोगों में जो बुजुर्ग महिला शामिल हैं उनकी दूसरी बेटी सुजाता हरियाणा के पानीपत में रहती हैं. सुजाता से जब हमने बात की तो उनका कहना था परिवार धार्मिक जरूर था, लेकिन अंधविश्वासी नहीं. सुजाता ने बताया कि उनका परिवार बहुत अच्छा था और खुश रहता था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है. सब काफी सुलझे लोग थे. रिश्तेदार अब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
11 शवों में से एक प्रियंका की 17 जून को हुई थी सगाई
आपको बता दें कि दिल्ली के बुराड़ी में मारे गए परिवार में 17 जून को सगाई का भी कार्यक्रम हुआ था, जिसमें रिश्तेदार शामिल भी हुए थे. सगाई तक या उसके बाद तक कोई भी विवाद की बात सामने नहीं आई. सगाई की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें परिवार के सदस्य डांस करते दिख रहे हैं. जिन दो भाइयों के शव मिले हैं, ये कार्यक्रम उनकी बहन की बेटी प्रियंका की सगाई का था. प्रियंका का भी शव 11 लोगों में शामिल है.
11 शवों में सात महिलाओं के, चार पुरुषों के
गौरलतब है कि 11 शवों में सात महिलाओं के जबकि चार पुरुषों के हैं. इनमें से कुछ शव फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे. कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. मृतक परिवार भाटिया परिवार के नाम से जाना जाता था और बुराड़ी के संत नगर में अपने दोमंजिले घर में एक ग्रॉसरी की दुकान और प्लाइवुड की दुकान चलाता था.
कैसे चला पता ?
पुलिस अधिकारी ने बताया, "दुकान रोजाना सुबह छह बजे खुल जाती थी लेकिन जब आज सुबह 7.30 बजे तक दुकान नहीं खुली तो एक पड़ोसी ने इसका कारण जानने के लिए घर के भीतर देखा तो पाया कि घर के कई लोग आंगन की जाली से लटके हुए हैं. पड़ोसी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी."
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: बुराड़ी में एक ही घर से मिले 11 शव, कुछ फंदे से लटके तो कुछ के बंधे थे हाथ-पैर
हत्या, आत्महत्या या धार्मिक एंगलः तीन प्वाइंट पर उलझा बुराड़ी मामला
दिल्ली: 11 लोगों की मौत का रहस्य उलझा, क्राइम ब्रांच को सौंपा गया केस, CBI जांच की मांग उठी
दिल्ली: 11 लोगों की रहस्यमयी मौत से जुड़े इन 11 सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस
दिल्ली: एक परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत क्यों सुसाइड नहीं हो सकती है? ये हैं 4 वजहें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement