सूरत: 8 नवंबर को चलन से बाहर किए गए 5.81 करोड़ रुपए मूल्य के नोट गुजरात के सूरत में एक कार से बरामद हुए हैं. नोट बरामद करने के साथ कार में सवार पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
सूरत पुलिस के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर सरथना पुलिस थाने के अधिकारियों ने शहर के बाहरी इलाके में कार का पीछा किया. इसके बाद प्लास्टिक के पांच थलों में से 5,81,70,500 मूल्य के पुराने नोट बरामद किए.
बरामद किए गए नोटों में से 73,319 मूल्य के नोट चलन से बाहर किए गए 500 रुपए के नोट थे और 21,511 नोट 1,000 रुपये के पुराने नोट थे. आपको बता दें कि पीएम ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, जिन्हें बैंक में जमा करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2016 थी.