रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा इलाके में सोमवार देर रात खाना परोसने में देरी पर एक ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी भागवत वर्मा ने कहा है कि खाना परोसने में ढाबा संचालक देरी कर रहा था, इसलिए गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.


धरसींवा थाना प्रभारी भूषण एक्का ने मंगलवार को कहा कि सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे शराब में धुत भागवत वर्मा ढाबा संचालक से पहले तो गाली-गलौच कर रहा था. इसकी जानकारी थाने में मिली. थाने को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ढाबे के लिए रवाना की गई. टीम जब तक पहुंचती तब तक आरोपी ने ढाबा संचालक की हत्या कर दी थी.


उन्होंने कहा, "आरोपी ने ढाबा संचालक को ढाबे से बाहर निकालकर अपनी जीप के नीचे रौंद दिया. ढाबा संचालक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले किशोर तिवारी के रूप में हुई है. वह पिछले कई सालों से तरपोंगी में ढाबा चला रहे थे. देर रात रायपुर के सड्डू निवासी भागवत वर्मा ने उनकी हत्या कर दी."


थाना प्रभारी ने कहा, "भागवत वर्मा शराब के नशे में धुत था. वह हादसे को अंजाम देने से पहले किशोर के साथ गाली-गलौज कर रहा था. जब ढाबा संचालक ने मना किया तो आरोपी ने किशोर को खींचकर बाहर निकाला और फिर अपनी जीप के नीचे डालकर उसे बुरी तरह से कुचल दिया."


भूषण ने कहा कि ढाबा के कर्मचारी उमाशंकर सिंह की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने भागवत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही जीप को भी जब्त कर लिया गया है.