Mumbai Crime News: मुंबई के धारावी से साल 2010 में एक हत्या की घटना सामने आई थी. जहां आरोपी ने धारावी जंक्शन पर एक टेम्पो में मोहम्मद शेख नाम के व्यक्ति का गला काटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में शेख के साथ काम करने वाले अकबर खान को गिरफ्तार किया था.
हालांकि पुलिस को खान के खिलाफ इस मामले में कोई ठोस सबूत नही मिल पाया था. लेकिन पुलिस को इस पूरी वारदात की खोजबीन में आरोपी का छोड़ा गया एक सिगरेट बट सबूत के तौर पर मिला था. बता दें कि इसी सिगरेट की बट ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचने में काफी मदद की.
ये है पूरा मामला
बता दें कि 11 अक्टूबर, 2010 को धारावी जंक्शन पर एक टेम्पो में मोहम्मद शेख का गला कटा हुआ शव मिला था. जिसके करीब पांच दिन बाद, शाहू नगर पुलिस ने हत्या के सिलसिले में शेख के साथ काम करने वाले अकबर खान को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि खान ने शेख के साथ मिलकर व्यवसाय के लिए एक टेम्पो खरीदा था. दोनों के बीच यौन संबंध बनाने की भी पुष्टि हुई है, जब वो रात में टेम्पो में सोता था. हत्या की रात शेख और खान ने साथ बैठकर टेम्पो में खाना खाया था. पुलिस ने कहा कि जब शेख ने फिर से खान के साथ यौन शोषण करने की कोशिश की, तो खान ने कथित तौर पर उसका गला काट दिया और भाग गया. जिसके बाद पुलिस को शेख का शव अगले दिन टेम्पो में मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने शाहू नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया था.
सिगरेट के बट पर लगी लार से डीएनए नमूने निकाले
पुलिस ने कहा कि शव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को इस हालत में देख पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने वहां पड़े सारे सबूत इकट्ठा किए साथ ही उन्हे टेंपो से सिगरेट के बट के एक नमूने भी मिले. जिसके आधार पर फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सिगरेट के बट पर लगे लार से डीएनए नमूने निकालने में कामयाबी हासिल की. जिसे आरोपी खान के डीएनए से मैच कराने पर वो उससे मेल खा गए.
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने कभी सोचा ही नहीं होगा कि उसकी एक छोटी सी भूल यानी सिगरेट के बट को वहीं फेंकना इतना भाड़ी पड़ सकता है. पुलिस ने कहा कि वो फिर से सारे पहलुओं को देखते हुए पूरे सीन को रिक्रिएट कर जांच करेगी.