मुंबई: 24 मार्च को मलाड पूर्व के एक बिल्डिंग की लिफ्ट में घुस रही बुजुर्ग महिला का चैनस्नेचिंग का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद दिंडोशी पुलिस ने महिला को ढूंढ कर पहले तो उसकी शिकायत दर्ज की और फिर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
जोन 12 के डीसीपी डॉ विनयकुमार राठोर ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दिंडोशी पुलिस की टीम दिन रात एक कर दी थी. काफी मशक्कत के बाद पहले आरोपी रियाज आलम रमजानअली शेख (33) को मीरा रोड से और दूसरे आरोपी आकाश प्रल्हाद नाइक (24) को नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई के कई पुलिस स्टेशनों में चोरी के मामले दर्ज हैं.पुलिस ने बताया कि एक आरोपी 28 फरवरी 2018 और दूसरा आरोपी 9 फरवरी 2018 को जेल से छूटकर बाहर आया हुआ था.
पुलिस दोनों आरोपियों के पास से चोरी का एम एच 02 बीएफ 6777 नम्बर की लाल रंग की हंक बाइक और दूसरा एम एच 47 एबी 7457 नम्बर की यूनिकार्न बाइक के सोने का चैन बरामबद कर लिया है.