Double Murder Case: डबल मर्डर की ये वारदात ठीक उसी तरह रची गई जैसे अफताब ने श्रद्धा मर्डर केस में किया था. श्रद्धा के जल्लाद बॉयफ्रेंड ने जिस ढंग से उसे मौत के घाट उतारा था, उसी ढ़ंग से इस केस में कातिल ने लाश के टुकड़े-टुकड़े करके जंगल में ठिकाने लगा दिया. असम के गुवाहाटी में एक साथ दो मर्डर करने वाली औरत का नाम बंदना कलिता है, जिसे पुलिस ने उसके पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.
आरोप है कि बंदना ने अपने पति और सास की हत्या के मर्डर के बाद उनकी लाशों के टुकड़े-टुकड़े कर मेघालय में जिन-जिन इलाकों में फेंका था, वो इलाके भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर के बेहद नजदीक हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि डबल मर्डर के पीछे अवैध संबंध और संपत्ति का लालच था. पुलिस कातिल से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.
पेशेवर की तरह दिया हत्या को अंजाम
बता दें कि कातिल की साजिश इतनी फूलप्रूफ थी कि राज करीब सात महीनों तक असम से लेकर मेघालय तक के गहरे जंगलों में दफ्न रहा. कातिल ने अपने प्रेमी के साथ इस हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने खुलासा किया है कि शातिर बंदना ने डबल मर्डर को किसी पेशेवर हत्यारे की तरह अंजाम दिया था. आरोपी ने अपने गुनाह के सबूत मिटाने के लिए दोनों लाशों के टुकड़ों को असम से करीब 93 मील यानी लगभग 150 किलोमीटर दूर ले जाकर मेघालय के जंगलों में ठिकाने लगा दिया था.
ये है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथ साजिश में दो और लोग धनजीत डेका और धनजीत डेका का दोस्त अरूप दास शामिल था. पुलिस के मुताबिक धनजीत डेका के साथ बंदना कलिता का प्रेम प्रसंग चल रहा था. धनजीत का प्यार पाने के लिए ही बंदना ने अपने ही हाथों अपनी मांग का सिंदूर मिटा दिया. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि अमरज्योति डे ने कुछ साल पहले ही बंदना कलिता के साथ शादी की थी. वो दोनों गुवाहाटी शहर के पूर्वी हिस्से में नरेंगी में रह रहे थे. शादी के कुछ साल बाद तक तो उन दोनों के रिश्ते अच्छे थे, लेकिन जबसे बंदना और धनजीत डेका की दोस्ती हुई, तब से वो अपने पति से दूर होने लगी. अमरज्योति को जब उस रिश्ते के बारे में पता चला तो दोनों के रिश्तों में दरार आ गई.
जिसकी वजह से दोनों के बीत नौबत तलाक तक पहुंच गई. लेकिन तलाक से पहले ही बंदना ने अपने पति को मौत के घाट उतार डाला. आरोपी ने पति और सास को मौत देने के बाद दुनिया को गुमराह करने के लिए थाने में जाकर अपने पति और सास की गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की, लेकिन उन्हें उनके ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. कुछ समय बाद दोनों की गुमशुदगी के केस की फाइल ठंडे बस्ते में चली गई. इसके बाद बंदना को पक्का यकीन हो गया कि उसका गुनाह कभी भी दुनिया के सामने नहीं आ पाएगा.
नए अफसरों ने केस की फाइल दोबारा खोल दी
गुवाहाटी पुलिस के नए अफसरों ने चार्ज संभालते ही पुराने केसों की फाइल दोबारा खोल दी. जिससे पुलिस की तफ्तीश में डबल मर्डर की पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस ने बैंक खातों की जांच की, तो उन्होंने पाया कि बंदना कलिता ने अपनी सास के बैंक खाते से पांच लाख रुपये निकाले थे. इससे पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने जांच तेज कर दी, जिससे और भी राज बाहर आने लगे. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को 17 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान आखिरकार बंदना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी बंदना ने पुलिस को बताया कि उसने अगस्त 2022 में ही अपनी सास शंकरी डे और पति अमरज्योति डे को मौत के घाट उतार दिया था.
ये भी पढ़ें- UP Crime: आपसी रंजिश में दो पड़ोसी महिलाओं ने एक दूसरे के पति पर लगाया रेप का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला