हैदराबाद: बांग्लादेश से जुड़े जाली नोटों के कारोबार के तार, दो गिरफ्तार
इन जाली नोटों को असली मुद्रा से बदलकर इनका इस्तेमाल कथित रूप से कर्नाटक में किया जाना था, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक में12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. आरोपियों को आज सुबह आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के निकट ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस से पकड़ा गया था.
हैदराबाद: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बांग्लादेश से तस्करी कर देश में लाये गए करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 2,000 रुपए के जाली नोट जब्त किए हैं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन जाली नोटों को असली नोटों से बदलकर इनका इस्तेमाल कथित रूप से कर्नाटक में किया जाना था, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं.
कर्नाटक में12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. आरोपियों को आज सुबह आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के निकट ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (हावड़ा से हैदराबाद जाने वाली) से पकड़ा गया था.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एक व्यक्ति से उन्हें ये जाली भारतीय मुद्राएं मिली थीं. व्यक्ति कथित रूप से इन्हें बांग्लादेश से लेकर आता था और उन्हें पश्चिम बंगाल के फरक्का में सौंपता था.
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान में छपे जाली नोट सप्लाई करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए शख्स का नाम मोहम्मद मुमताज़ अंसारी है. 48 साल का मोहम्मद मुमताज़ पश्चिम बंगाल के मालदा में जाली नोट सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का सदस्य था. इसके पास से 2 हजार रुपए के 2 लाख नकली नोट बरामद हुए थे.