(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद भारत लाया गया ड्रग तस्कर, खुलेंगे कई राज
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर किशन सिंह को लंदन से बारत लाया गया है.
नई दिल्ली: लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर किशन सिंह को लंदन से बारत लाया गया है. लंदन में रह रहे किशन सिंह को भारत लाने के लिए दो साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. तब जाकर यूके सरकार ने तस्कर के प्रत्यार्पण को मंजूरी दी है.
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार उसे अभी सात दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा. इसके बात रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे डिजिटल तरीक से कोर्ट के सामने पेश किया गया था. पुलिस का मानना है कि इससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
गौरतलब है कि सन 2017 में स्पेशल सेल ने एक बड़े ड्रग कार्टल का पर्दाफाश किया था. इस मामले में एक स्पोर्ट्समैन की गिरफ्तारी भी हुई थी. उसके दो साथियों के पास से पुलिस ने 25 किलोग्राम पार्टी ड्रग्स बरामद की थी. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई थी.
गौरतलब है कि इस ड्रग्स को म्याऊं म्याऊं नाम से जाना जाता है. इस ड्रग्स की सप्लाई दिल्ली और मुंबई की रेव पार्टीज में होनी थी. पूछताछ में किशन सिंह का नाम सामने आया था. वह राजस्थान का रहने वाला है और लंदन में रह रहा था. ज्यादातर वह स्टूडेंट्स को अपने जाल में भारी पैसे का लालच देकर फंसाता था.
किशन के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसे भारत लाने का प्रयास किया जा रहा था. इसके लिए कानूनी लड़ाई चल रही थी. दो सालों तक दलीलों और सबूतों का दौर चलता रहा. इसके बाद जाकर वहां की सरकार ने उसे भारत भेजने का फैसला सुनाया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस एक बुकी को भी प्रत्यार्पण के बाद भारत लाई थी.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली: सीट बेल्ट नहीं पहनने पर सिपाही ने रोका तो बदमिजाज ने चढ़ा दी गाड़ी
प्रेम विवाह पर हुई नाराजगी तो मोहल्ले पर ही कर दिया हमला, अर्धसैनिक बल तैनात