डीटीसी बस में डीयू की छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी को पकड़ने के लिए 25 हजार की इनामी राशि का एलान
दिल्ली के वसंत विहार थाना इलाके में डीटीसी बस के अंदर डीयू की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का एक मामला सामने आया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार थाना इलाके में डीटीसी बस के अंदर डीयू की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए उसका पोस्टर जारी किया है और साथ ही आरोपी का पता बताने वाले को 25 हज़ार का इनाम देने का भी एलान किया है.
नाबालिग छात्रा से बलात्कार की कोशिश करने वाले टीचर को पांच साल की सजा
दरअसल सात फरवरी को डीयू की एक छात्रा डीटीसी की बस नंबर 774 से घर जा रही थी. तभी एक अधेड़ उम्र का शख्स उस छात्रा के साथ में आकर बैठ गया और अश्लील हरकतें करने लगा. इतना ही नहीं वो छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी करने लगा. छात्रा ने बस में मौजूद लोगों से मदद की गुहार भी की लेकिन कोई भी मदद के लिए तैयार नही हुआ. तब छात्रा ने मोबाइल से उस शख्स का वीडियो बनाया और उसे ट्विटर पर डाल दिया.
हैदराबाद: तांत्रिक के कहने पर चंद्रगहण की रात चढ़ा दी मासूम बच्ची की बलि
ट्विटर पर वीडियो देखकर महिला आयोग की टीम ने छात्रा से संपर्क किया और उसे पुलिस के पास ले गई. इसके बाद पुलिस ने छात्रा के बयान पर 11 फरवरी को धारा 354 A, 354 और 294 के तहत केस दर्ज कर लिया.