दिल्ली: मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने से रोकने पर ई-रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करनेवाली वारदात हुई है. यहां जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने पेशाब करने पर आपत्ति जताने पर 32 साल के एक ई-रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि कल दोपहर मृतक ई रिक्शा चालक रवींद्र ने दो लोगों को मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने से रोका था, जिसके बाद आरोपियों ने उसे गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी. रात करीब आठ बजे आरोपी पंद्रह से बीस लोगों के साथ वापस आए और उन्होंने रवींद्र को पीट पीटकर अधमरा कर दिया.
रवींद्र को पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान हीं बचाई जा सकी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू का भी बयान सामने आया है. वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर लिखा है, ''इस मामले में मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है और उनसे आरोपियों के खिलाफ कड़े से कड़ा फैसला लेने के लिए कहा है.''
Spoke to police commissioner & asked him to take strongest action possible against the culprits. /2https://t.co/1OfW21hOT3
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 29, 2017