नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 6 हजार करोड़ के बैंक ऑफ बड़ौदा घोटाले का खुलासा किया है. घोटाले में शामिल हांगकांग की दो कंपनियों के असली मालिक मनमोहन सिंह और गगनदीप सिंह भारत में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है. ईडी आज दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगा.
यह भी पढ़ें : धोनी की निजी जानकारी 'लीक' होने पर पत्नी साक्षी नाराज, केंद्रीय मंत्री पर उतारा गुस्सा
फर्जी कंपनियां बना कर लगभग 300 करोड़ रुपये हांगकांग भेजे
बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा में शेल फर्जी कंपनियां बना कर लगभग 300 करोड़ रुपये हांगकांग भेजे गए थे. वंदना इंपैक्स, नेहा एंटरप्राइजेज औऱ अग्रवाल इंटरनेशनल नाम की इन शेल कंपनियों के नाम से अशोक विहार में बैंक खाते खोले गए थे.
यह भी पढ़ें : दिग्विजय ने पार्टी में 'बदलाव' पर कहा- हो रही देरी, गांधी परिवार को कांग्रेस की शक्ति बताया
ये सारी साजिश कैसे रची गई और इसमें कौन-कौन शामिल है ?
ये सारी साजिश कैसे रची गई और इसमें कौन-कौन शामिल है, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बैंक में हुए लेनदेन को लेकर अधिकारी भी निशाने पर आ सकते हैं. इससे पहले भी कई घोटालों में बैंक अधिकारियों की मिलीभगत का खुलासा हो चुका है.