नई दिल्ली : विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके करीबी आमिर गजदर को गिरफ्तार कर लिया है. एक हवाला रैकेट की जांच के तहत यह कार्रवाई की गई है. अधिकारियों ने बताया कि उसकी भूमिका को लेकर पहले ही शक था और बाद में कुछ सबूत भी मिलें.


यह भी पढ़ें : शराब तस्करों का नया कारनामा : गाड़ी पर गाड़ी और गाड़ी में शराब


शक है कि गजदर ने 200 करोड़ का अवैध लेनदेन किया


गजदर को नाईक का बेहद करीबी माना जाता है. निदेशालय का कहना है कि पिछले कई दिनों से उससे पूछताछ की कोशिश हो रही थी लेकिन वह जांच में अपना सहयोग नहीं दे रहा था. निदेशालय को शक है कि गजदर ने 200 करोड़ का अवैध लेनदेन, जाकिर और उसकी संस्था आईआरएफ के नाम पर किया है.


यह भी पढ़ें : भारतीय ने अमेरिकी विमान में की महिला से छेड़छाड़, स्वीकार किया अपराध


केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने जाकिर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया


गौरतलब है कि एनआईए से मिले इनपुट के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने जाकिर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. जाकिर नाईक को भी समन भेजा गया है लेकिन, नाईक देश से लगातार बाहर है. जाकिर पर आरोप है कि उसने अपने भाषणों से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करने का काम किया है.


यह भी पढ़ें : लाइक के 'फर्जीवाड़े' में सोशल ट्रेडिंग कंपनी वेब वर्क के दो निदेशक गिरफ्तार