चंडीगढ़ : छह हजार करोड़ के ड्रग रैकेट में अकाली दल के वरिष्ठ नेता का नाम सामने आया है. प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने शिरोमणी अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री स्वर्ण सिंह फिल्लौर, उनके बेटे दमनवीर और पूर्व संसदीय सचिव अविनाश चंदर का नाम इस मामले से संबंधित चार्जशीट में जोड़ा है. यह रैकेट अर्जुन पुरस्तार प्राप्त रेसलर और पूर्व पुलिस अधिकारी जगदीश भोला चलाता था.
इस पूरे मामले में यह पांचवी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है
इस पूरे मामले में यह पांचवी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है. इसे पंजाब का अब तक का सबसे बड़ा ड्रग रैकेट माना जा रहा है. हालांकि, यह पहली बार हो रहा है कि पांजाब के दो बड़े नेताओं का नाम इस तरह से जुड़ा है. अकाली दल के ही नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम इसमें जरूर उछला था लेकिन, चार्जशीट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है. मजीठिया से पूछताछ भी हुई थी.
छह हजार करोड़ के इस ड्रग रैकेट का खुलासा सन 2013 में
गौरतलब है कि छह हजार करोड़ के इस ड्रग रैकेट का खुलासा सन 2013 में हुआ था. एनआरआई अनूप सिंह केलों की गिरफ्तारी के बाद इसकी सच्चाई सामने आई थी. इसी मामले में डीएसपी जगदीश भोला की गिरफ्तारी हुई थी. भोला को रेसलिंग के लिए अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. भोला ने कई बड़े और रसूखदार लोगों के नाम लिए थे.