जाकिर नाइक की मुश्किलें बढ़ीं, कालाधन 'सफेद' करने के आरोप में ED ने दर्ज किया केस
![जाकिर नाइक की मुश्किलें बढ़ीं, कालाधन 'सफेद' करने के आरोप में ED ने दर्ज किया केस Ed Registers Criminal Case Against Zakir Naik जाकिर नाइक की मुश्किलें बढ़ीं, कालाधन 'सफेद' करने के आरोप में ED ने दर्ज किया केस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/14005942/zakir-naik1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की मुसीबत बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने जाकिर नाइक और उसकी संस्था आईआरएफ के खिलाफ धन शोधन कानूनों के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ईडी ने आरोप लगाया है कि जाकिर ने काले धन को सफेद करने का काम किया है.
नोटबंदी : काले धन का 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', दुबई और हांगकांग तक लोढा का जाल
जाकिर और उसकी संस्था आईआरएफ के खिलाफ एनआईए ने भी किया है केस
इससे पहले जाकिर और उसकी संस्था आईआरएफ के खिलाफ एनआईए ने केस दर्ज किया था. इस मामले में जांच चल रही है. जाकिर नाइक देश से बाहर है. विवाद होने के बाद से वह भारत लौटा ही नहीं है. इससे पहले एक बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित किया था.
पुणे : बेकरी की दुकान में लगी आग, 'ताले' में बंद छह मजदूर जलकर मरे
खौफनाक आतंकी हमले के आरोपी आतंकियों ने जाकिर का नाम लिया था
गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले दिनों हुए खौफनाक आतंकी हमले के आरोपी आतंकियों ने जाकिर का नाम लिया था. आतंकियों ने कहा था कि वे जाकिर की बातों से प्रभावित थे. इसके साथ ही कई अन्य आतंकियों ने भी जाकिर का नाम लिया था. इसके बाद से जाकिर की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.
मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर चोरों का 'धावा', कागजात-कंप्यूटर उठा ले गए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)