टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नगर पालिका की बैठक दौरान विधायक पर पेट्रोल फेंकने से हंगामा मच गया. एक पूर्व पदस्थ कर्मचारी रामप्रसाद बिलगैया ने बैठक में अचानक पेट्रोल की कुप्पी सहित पहुंचकर न केवल अपने उपर पेट्रोल छिड़का बल्कि बैठक में उपस्थित भाजपा विधायक राकेश गिरि, नपा अध्यक्ष लक्ष्मी गिरि, सीएमओ हरिहर गंधर्व सहित पार्षदों पर भी पेट्रोल फेंका. कर्मचारी के आग लगा पाने से पहले ही विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने कर्मचारी को दबोच लिया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा मचा रहे कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.


घटना के बाद नगर पालिका सीएमओ सहित विधायक ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे उनके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.


हापुड़: शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत 4 लोग घायल


नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की एक आवश्यक बैठक टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि की उपस्थिति में नगर पालिका के सभाकक्ष में चल रही थी. कर्मचारी द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश से बैठक में अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारी वर्तमान में छतरपुर जिले के राजनगर नगर पंचायत में पदस्थ है और उसका कहना है कि करीब 6 माह से उसका वेतन लंबित है. इस वजह से झुंझलाए कर्मचारी ने घटना को अंजाम दिया.


घटना को लेकर विधायक का कहना है कि कर्मचारी उनके तथा उनकी पत्नी के उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाना चाहता था. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की तथा राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है.


टीकमगढ़ के एसडीओपी सुरेश सेजवार का कहना है कि विधायक तथा नगर पालिका सीएमओ द्वारा घटना के संबंध में जो आवेदन दिये गये हैं उनकी जांच की जा रही है. सेजवार ने जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


राजस्थान: शख्स ने आठ साल की बेटी के साथ किया रेप, हुआ गिरफ्तार