पणजी: सदा उप जेल के करीब 45 कैदियों ने किसी छोटे मोटे मुद्दे को लेकर कथित तौर पर जेल अधिकारियों पर हमला कर दिया और फिर भागने की कोशिश की जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वास्को के पास मौजूद जेल में पहुंचे.


पुलिस ने कहा कि कैदियों ने किसी मामूली बात को लेकर रात करीब 11 बजे जेलर और कई अन्य पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला कर दिया.


पुलिस उपाधीक्षक लॉरेंस डिसूजा ने कहा, ‘‘जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. सभी 45 कैदियों ने अधिकारियों, गार्ड्स और जेल संपत्ति पर मिलकर हमला कर दिया था. उन्होंने जेल से भागने की भी कोशिश की.’’