प्यार का दुश्मन था परिवार, फौजी ने खुद को और प्रेमिका को मारी गोली, हुई मौत
यूपी के इटावा से बेहद हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है जहां मंगलवार को एक फौजी ने पहले अपने प्रेमिका को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. फौजी हैदराबाद में तैनात था और बहन की शादी के लिए से छुट्टी ले कर घर आया था.
इटावा: यूपी के इटावा से बेहद हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है जहां मंगलवार को एक फौजी ने पहले अपने प्रेमिका को गोली मारी और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. फौजी हैदराबाद में तैनात था और बहन की शादी के लिए से छुट्टी ले कर घर आया था.
इस घटना के बाद इलाज के दौरान आज सैफई के पी जी आई अस्पताल में फौजी शिवम यादव की मौत हो गई वहीं लड़की अभी भी मौत से जूझ रही है. बताया जा रहा है कि फौजी शिवम यादव और उसकी प्रेमिका के रिश्ते से फौजी के घर वाले खुश नहीं थे.
वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस गोलीकांड के बाद सड़क पर खून से लथपथ प्रेमिका अपने प्रेमी शिवम का सर गोद में रखकर लोगों से मदद की गुहार लगा रही है लेकिन लोग उसका वीडियो बना रहे हैं और उस पर फब्तियां कस रहे हैं. यह मामला इटावा के भरथना थाना इलाके के चमरऊआ गांव का है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे लेकिन घरवालों को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों ने ही घरवालों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन परिवारवाले नहीं माने. अपने प्यार को आगे ना बढ़ता देख, दोनों ने मुलाकात की और एक दूसरे को गोली मार ली.
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों को इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर देखते हुए सैफई पीजीआई रैफर कर दिया गया है जहां पर फौजी शिवम की मौत हो गई और प्रेमिका की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
प्रेमिका ने बताया, "हम दोनों एक दूसरे को चाहते थे और इनके घर वाले शादी करने के लिए तैयार नही हो रहे थे. ये फौज में है और कल ड्यूटी पर वापस हैदरावाद जाने वाले थे कि आज इन्होंने गोली मार दी."