इलाहाबाद: फिल्म प्रोडक्शन की फर्जी कंपनी खोलकर लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने की आरोपी फिल्म एक्ट्रेस व पूर्व मिस जम्मू अनारा गुप्ता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इलाहाबाद पुलिस ने अनारा गुप्ता व उसके साथियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की सिफारिश करते हुए हवाई अड़डों को एलर्ट कर दिया है.



पुलिस अफसरों का कहना है कि इलाहाबाद और लखनऊ में एफआईआर दर्ज होने के बाद अनारा और उसके साथी न सिर्फ फरार हैं, बल्कि उनके सभी मोबाइल फोन भी बंद चल रहे हैं. अफसरों को आशंका है कि अनारा व उसके साथी गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं, इसलिए अनारा समेत चार लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर हवाई अड्डों को एलर्ट कर दिया गया है.



12 साल पहले आई थी सुर्खियों में


बारह साल पहले कथित सेक्स सीडी से सुर्ख़ियों में आई पूर्व मिस जम्मू व कई छोटी फिल्मों में काम कर चुकी अनारा गुप्ता और उसके साथियों पर कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद भी अनारा का पता लगा सकने में नाकाम इलाहाबाद पुलिस के अफसरों को जानकारी मिली है कि लखनऊ और इलाहाबाद में एफआईआर दर्ज होने के बाद अनारा व उसके बाकी बचे साथी देश छोड़ सकते हैं.



इस ख़ुफ़िया जानकारी पर इलाहाबाद पुलिस ने अनारा व उसके तीन साथियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को सिफारिश भेजी है. इस सिफारिश के जरिये देश भर के हवाई अड्डों को एलर्ट करने व अनारा और उसके साथियों के इमिग्रेशन के दौरान उन्हें रोकने व पुलिस को खबर देने की बात कही गई है.



इस बारे में इलाहाबाद के एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि अनारा के खिलाफ इलाहाबाद व लखनऊ में दर्ज केसों में लगी पुलिस टीमों की एसटीएफ भी मदद कर रही है. लुक आउट नोटिस जारी कर हवाई अड्डों को एलर्ट करने के साथ ही अनारा व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. जल्द ही उस पर ईनाम घोषित करने के साथ ही पोस्टर भी जारी किया जा सकता है.



ये है मामला


इलाहाबाद पुलिस के अफसरों के मुताबिक़ अनारा गुप्ता और उसके साथियों का जाल इलाहाबाद के साथ ही समूचे यूपी व कई दूसरे प्रांतों में भी फैला हुआ था. अनारा गुप्ता ने इलाहाबाद के ओम प्रकाश यादव समेत कुछ दूसरे लोगों के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन कंपनी बनाई. इम्पीरियल नाम की इस प्रोडक्शन कंपनी के जरिये यह प्रचारित किया गया कि अजय देवगन को लेकर दिलवाले पार्ट टू फिल्म बनाई जाएगी, जिसकी लागत तीन सौ करोड़ रूपये आएगी.



प्रचारित यह किया गया कि फिल्म में जो लोग पैसा लगाएंगे, उन्हें न सिर्फ मुनाफे में हिस्सेदारी दिए जाएगी, बल्कि साथ ही हर महीने एक निश्चित रकम भी दी जाएगी. तमाम लोगों से अजय देवगन की फिल्म में पैसा लगाने व अजय से उनकी मुलाक़ात कराने के नाम पर करोड़ों रूपये इकट्ठे किये गए. लोगों को कुछ महीने पैसे भी दिए गए, लेकिन पिछले चार महीने से पैसे मिलने बंद हुए तो लोगों ने आवाज़ उठानी शुरू कर दी.



इन दिनों इलाहाबाद के पॉश इलाके सिविल लाइंस के पत्रिका चौराहे की एक बिल्डिंग में चल रहा आफिस भी अक्सर बंद रहने लगा तो मामला बिगड़ने लगा. बहरहाल कई लोगों ने पिछले दिनों अनारा गुप्ता समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दो आरोपियों ओम प्रकाश यादव और शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही प्रोडक्शन हाउस में अपना ताला बंद कर दिया है. अफसरों का कहना है कि अनारा गुप्ता का गिरोह बड़ा है और इसका जाल कई राज्यों तक फैला हुआ है.



आरोप है कि अनारा गुप्ता और शत्रुघ्न दोनों ने ही फिल्म स्टार अजय देवगन के साथ तमाम तस्वीरें खिंचवाकर रखी थीं. इन्ही तस्वीरों के जरिये ही यह लोग निवेशकों को अपने जाल में फंसाते थे. अनारा गुप्ता लोगों से कम ही मिलती थी और ओपी यादव व शत्रुघ्न ही लोगों से सीधे डील करते थे. अनारा और उसकी टीम के खिलाफ इलाहाबाद के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के साथ ही लखनऊ में भी एफआईआर दर्ज हुई है.