नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले में यूपी एटीएस ने कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल दोहरे से पूछताछ की है. एटीएस ने अनिल दोहरे से फोन पर करीब बीस मिनट तक पूछताछ की.


इससे पहले सामजवादी पार्टी के ही विधायक मनोड पाडे से भी पूछताछ हो चुकी है. अब तक इस मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों से पूछताछ की है. आपको बता दें विधानसभा में मनोज पांडे की सीट के नीचे ही विस्फोटक बरामद हुआ था.


अमिल दोहरे भी मनोज पांडे के साथ वाली सीट पर बैठे थे. जानकारी के मुताबिक एटीएस उन सभी चार विधायकों से पूछताछ करेगी जो मनोज पांडे के आस-पास बैठे थे. पुलिस ने आज विधानसभा में सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की.


आज एटीएस ने दिन भर विधानसभा बिल्डिंग के चप्पे चप्पे की तलाशी ली. इसके साथ ही एटीएस ने एक बार फिर विस्फोटक की जांच के लिए दिल्ली की फॉरेंसिक लैब भेजा है.


12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने का खुलासा हुआ था. फौरेंसिक जांच मे विस्फोटक मिलने की पुष्टि हुई, हालांकि डेटोनेटर नहीं मिला. यह विस्फोटक 150 ग्राम की मात्रा में मिला था. इस विस्फोटक का नाम पीईटीएन बताया गया. विस्फोटक उस जगह पर रखा था जहां तमाम पार्टियों के विधायक बैठते हैं. ये विस्फोटक समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे की सीट के नीचे मिला.