नई दिल्ली: हरियाणा की भोंडसी जेल में बंद गैंगस्टर रणवीर सैनी फ़ोन पर दिल्ली के एक बिज़नेस मैन को एक्सटॉर्शन के लिए धमकी दे रहा था. बिजनेसमैन ने जब एक्सटॉर्शन के 25 लाख रुपये देने से इंकार कर दिया तो, रणवीर सैनी के गुर्गों ने धमकाने के लिए व्यापारी के घर पर गोलियां चला दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई. जांच के बाद पुलिस ने रणवीर सैनि के गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद कर ली है.
तिहाड़ जेल और भोंडसी जेल से गैंगस्टर चला रहे हैं एक्सटॉर्शन रैकेट, जेल में कैसे पहुंच रहे फ़ोन?
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल के अंदर बैठकर एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहे दो गैंग का पर्दाफाश किया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि ये गैंगस्टर तिहाड़ जेल में बंद हैं और अपने शूटर के जरियर बिजनेसमैन से उगाही कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले नरेला इलाके के एक बिजनेसमैन को भी लगातार एक करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिल रही थी. पैसा ना देने पर बदमाशों ने बिजनेसमैन के घर पर गोलियां चलाईं थी. उस मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला था की हरियाणा की जेल में बंद एक गैंगस्टर अपने गुर्गों के जरिए धमकियां दे रहा था. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कैसे जेल के अंदर इन बदमाशों के पास मोबाइल पहुंच रहे हैं. क्या इसमें जेल अथॉरिटी की भी मिली भगत है.
क्या जेल बदमाशों के लिए बन गई है छुपने की जगह?
बदमाश लगातार जेल के अंदर से अपने गैंग चला रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इन्होंने जेल को ही अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया है. पुलिस से बचने और आसानी से गैंग चलाने के लिए क्या जेल सुरक्षित पनाहगाह बन गई है इन बदमाशों की.
ये भी पढ़ें:
गलवान घाटी में अपने कैंप उखाड़ने को मजबूर हुआ चीन, 1.5 KM तक पीछे हटे चीनी सैनिक
शहीद CO ने चार महीने पहले ही जताया था चौबेपुर SHO-विकास दुबे की मिलीभगत का शक, SSP को लिखी थी चिट्ठी