नेशनल लिबरेशन आर्मी ने रची एसपी की हत्या की साजिश, हुई नाकाम
तुरा (मेघालय): बाघमारा शहर से गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के दो संदिग्ध सदस्यों को सनसनीखेज आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी दक्षिण गारो हिल्स (एसजीएच) के एसपी की हत्या की साजिश रच रहे थे, जिसे अब नाकाम कर दिया गया है.
एसपी आनंद मिश्रा के फोन नंबर पर धमकी भरे संदेश
पुलिस की एक जांच के मुताबिक, 20 अक्तूबर से एसपी आनंद मिश्रा के उनके निजी और कार्यालय के फोन नंबर पर कथित तौर पर धमकी भरे संदेश आते थे. संगठन के गिरफ्तार किये गये दो सदस्यों की पहचान बाघमारा में बुल अवे के निवासी बोरेश संगमा और बाघमारा के ही बोलसाल अडिंग के निवासी रानखू मोमीन के रूप में की गयी है.
लिव-इन-पार्टनर के साथ दरिंदगी, हत्या कर शव के टुकड़े कर डाले
दोनों ने एसपी से 50 लाख रूपये की मांग भी की थी
पुलिस ने बताया कि दोनों ने एसपी से 50 लाख रूपये की मांग भी की थी. मिश्रा ने बताया, ‘वे केवल एक नंबर का इस्तेमाल करता था और विशेष रूप से इसका इस्तेमाल धमकी भरे संदेश देने के लिए किया जाता था. इसे हल करना एक कठिन मामला था लेकिन आईटी टीम का धन्यवाद जिसने इसे सुगम बनाया.’
धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल बरामद
एसपी को धमकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल फोन और सिम कार्ड दोनों के पास से बरामद कर लिया गया. इस बीच, एसजीएच पुलिस ने एक अन्य उग्रवादी संगठन एएसएके के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया. यह गिरफ्तारी तड़के की गयी छापेमारी में की गयी.
विजय माल्या का आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'हैक', किए शर्मनाक ट्वीट्स